8 राज्यों के 9 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल, इनमें राजस्थान के दो छात्र; तय तारीख से 15 दिन पहले ही रिजल्ट जारी - The Nile Blog

8 राज्यों के 9 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल, इनमें राजस्थान के दो छात्र; तय तारीख से 15 दिन पहले ही रिजल्ट जारी

कोटा.एनटीए ने घाेषित तारीख से 15 दिन पहले ही जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये रिजल्ट 31 जनवरी काे प्रस्तावित था, लेकिन एनटीए ने रिकाॅर्ड टाइम में परिणाम घाेषित कर दिया। आठ राज्याें के 9 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जिसमें राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 2-2 स्टूडेंट्स हैं। इसमें काेटा के अखिल जैन और भरतपुर के पार्थ द्विवेदी शामिल हैं।

एनटीए ने ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की है। एनटीए वेबसाइट के नाेटिफिकेशन के अनुसार ऑल इंडिया रैंक अप्रैल जेईई मेन एग्जाम के बाद जारी की जाएगी। एनटीए ने शुक्रवार रात फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है।हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कितने आंसर काे गलत माना गया है या कितने बाेनस अंक मिले हैं। देर रात तक आंसर-की और रिजल्ट की प्राेसेसिंग चल रही थी।


काेटा के 2 स्टूडेंट्स का 100 एनटीए स्काेर
काेटा काेचिंग के 3 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्काेर हासिल किया है। इनमें से काेटा के अखिल जैन और भरतपुर के पार्थ द्विवेदी काेटा में काेचिंग के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। इनके अलावा दिल्ली के निशांत अग्रवाल भी काेटा काेचिंग के स्टूडेंट हैं। आंध्रप्रदेश के जितेंद्र लांडा, थडावर्ती विष्णु श्री साईं शंकर, गुजरात के निसर्ग चड्ढा, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, तेलांगाना के राेंगाला अरुण सिद्धार्थ और चागरी काैशल कुमार रेड्डी ने 100 एनटीए स्काेर हासिल किया।


अप्रैल जेईई मेन के आवेदन 7 फरवरी से
जनवरी परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद अब अप्रैल 2020 में होने वाले जेईई मेन की प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। अप्रैल एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से 7 मार्च तक हाेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान और इमेजेस अपलाेड करने की प्रक्रिया 8 मार्च तक हाेगी। ये परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल काे हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनटीए ने शुक्रवार रात फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30x8GCX